नोएडा में शराब की बोतल पर खास ऑफर,एक के साथ एक फ्री

नोएडा में शराब की बोतल पर खास ऑफर,एक के साथ एक फ्री

Noida: नोएडा में शराब के शौकीनों के लिए खास ऑफर ने हंगामा मचा दिया है। इस ऑफर के चक्कर में नोएडा शहर की कुछ शराब की दुकानों पर लम्बी-लम्बी कतार लग गई हैं। शराब खरीदने के लिए लम्बी कतार में लगे लोग इस ऑफर का फायदा उठाने से चूकना नहीं चाहते हैं।

नोएडा में शराब की दुकानों पर ‘1 बोतल फ्री’ ऑफर मिलते ही भीड़ उमड़ पड़ी है। एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री का ऑफर जारी होने के बाद ठेकों के बाहर लंबी कतारें लगी हुर्ई हैं। शराब के शौकीन शराब पेटियां खरीद रहे हैं। इस ऑफर के पीछे 31 मार्र्च 2025 के रात 12 बजे की डेडलाइन है। दरअसल एक्साइज़ डिपार्टमेंट का वित्तीय वर्ष 31 मार्च 2025 को समाप्त हो रहा है। इससे पहले कुछ ठेकों पर यह खास ऑफर दिया गया है। 31 मार्च रात 12.00 बजे तक शराब के ठेकों पर सारा स्टॉक खत्म करना है। वरना बची हुई शराब सरकारी खाते में जमा हो जाएगी। जिसकी बिक्री नहीं हो सकेगी।