दिवाली पर पड़ोसी के पटाखों से 10 माह की बच्ची जली,मुकदमा दर्ज

दिवाली पर पड़ोसी के पटाखों से 10 माह की बच्ची जली,मुकदमा दर्ज
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि गगन सिंघल निवासी इरोज संपूर्णम सोसाइटी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दीपावली वाले दिन उनकी सोसाइटी में रहने वाला विपिन शुक्ला अवैध रूप से आतिशबाजी कर रहा था। 

उनका कहना है कि इसकी वजह से एक पटाखा उड़कर उनके 10 माह के बेटे के ऊपर जा गिरा। उनका बेटा इस घटना में गंभीर रूप से जल गया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपने बच्चे का उपचार यथार्थ अस्पताल में करवाया। अब शुक्रवार की रात को पीड़ित ने थाने में आकर घटना की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।